News Room Post

PM Narendra Modi’s Shimla Rally : कांग्रेस सरकार में सीने पर चढ़कर नाचता था पाकिस्तान, हमने घुस कर मारा, पीएम नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने लोगों से कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब देश में कमजोर सरकार थी, उस समय पाकिस्तान हमारे सीने पर चढ़कर नाचता था। कांग्रेस सरकार दुनिया भर में मदद की गुहार लगाती रही। मोदी ने कहा, भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर हमने घर में घुसकर मारा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे। कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन देश के भीतर आ जाएगा। ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती।

मोदी बोले, इंडी गठबंधन की साजिश का ताज़ा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है। अभी दो दिन पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने कई मुस्लिम जातियों का आरक्षण ख़त्म कर दिया है। इंडी गठबंधन ने कई मुस्लिम जातियों को ओबीसी बना दिया और उन्हें ओबीसी का अधिकार दे दिया। ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के अधिकारों को छीन लिया और संविधान का उल्लंघन किया। अब कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन के सदस्य सकते में हैं। ममता बनर्जी तो कोर्ट के फैसले को भी मानने से साफ इनकार कर रही हैं, उनके लिए संविधान और कोर्ट कोई मायने नहीं रखता।

पीएम बोले, समय बदला है लेकिन मोदी नहीं बदला है। मोदी का हिमाचल के साथ पुराना रिश्ता है। ऐसा लग रहा है कि अपने घर आया हूं। मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है। मैं यहां संगठन का काम करता था, चुनाव लड़ाता था लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया, आपका ये प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बना कर रखता है।

पीएम बोले, हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला ऊंचा रखना सिखाया है। हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे गर्व से सिर ऊंचा रखना सिखाया है। मैं भारत माता का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता लेकिन कांग्रेस बाज नहीं आती। भारत माता का अपमान करने वाली कांग्रेस को ‘भारत माता की जय’ बोलने से दिक्कत है, कांग्रेस को ‘वंदे मातरम’ बोलने से दिक्कत है, ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती।

Exit mobile version