News Room Post

PM Narendra Modi’s Sarcasm on Akhilesh & Rahul : अखिलेश यादव-राहुल गांधी की रैली में मची भगदड़ का पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कारण, आप भी जानिए

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रविवार को प्रयागराज के फूलपुर में आयोजित संयुक्त रैली में इस कदर भगदड़ मच गई थी कि दोनों नेताओं को बिना संबोधन वहां से जाना पड़ा। इसके बाद मंगलवार को आजमगढ़ में भी अखिलेश यादव की रैली में कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। अब इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उनकी रैलियों में मची भगदड़ का कारण बताया है।

यूपी के श्रावस्ती में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? इस पर मुझे बताया गया कि सपा और कांग्रेस वाले अपनी रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं। रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए हर आदमी को एक निश्चित रकम दी जाती है, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। पीएम बोले, अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है।

नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर बरसते हुए कहा, जिन लोगों ने 60 साल तक देश के लिए कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक साथ आए हैं। अखिलेश और राहुल पर तंज कसते हुए पीएम बोले, दो लड़कों की जोड़ी को फिर से यूपी में लॉन्च किया गया है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने वाला है, लेकिन क्या आपने इन लोगों के मुंह से एक भी नई बात सुनी? दोनों शहजादों ने विकास से जुड़ी कोई बात नहीं कही है, वो वोट क्यों मांग रहे हैं?

प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी के शहजादे को यूपी में पुराना गुंडा राज वापस चाहिए। जब से बीजेपी सत्ता में आई है गुंडों पर आफत आ गई है। जो जमीनें माफियाओं ने कब्जाई थीं आज बीजेपी सरकार उन जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनवा रही है। मोदी बोले, आपका प्यार, ये भीड़, ये उत्साह साफ दिखाता है कि सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार।

Exit mobile version