News Room Post

Amit Shah In Ratnagiri : पीएम नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल में पूरे देश से खत्म कर देंगे मुस्लिम पर्सनल लॉ, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक जनसभा के दौरान लोगों से कहा कि मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की, आतंकी संगठन पीएफआई पर बैन लगाया। इतना ही नहीं मुसलमान बहनों को ट्रिपल तलाक के जंजाल से मुक्ति दिलाई। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने बीजेपी के संकल्प पत्र में घोषणा की है, अपने तीसरे कार्यकाल में पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे और मुस्लिम पर्सनल लॉ को पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

गृहमंत्री ने कहा कि मैं आज फर्जी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि आप महाराष्ट्र की जनता और बाला साहेब के अनुयायियों के सामने स्पष्ट कर दो, आपको मुख्यमंत्री पद चाहिए या धारा 370 के संरक्षक कांग्रेस और एनसीपी का साथ। मैं पूछना चाहता हूं कि सीएए लागू होना चाहिए या नहीं? पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना चाहिए या नहीं। राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है या बुरी बात। तीन तलाक हटाना अच्छी बात थी या नहीं? गृह मंत्री बोले, उद्धव जी इसका जवाब नहीं देंगे क्योंकि उन्हें अपने नये वोट बैंक का डर है। अमित शाह ने लोगों से कहा कि आप जानते हैं न उद्धव का नया वोट बैंक कौन हैं। जो शरद पवार और कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक है वो अब उद्धव ठाकरे का वोट बैंक हो गया है, इसलिए अब न तो उद्धव ठाकरे पाकिस्तान के विरोध की बात करेंगे और न ही कश्मीर में तिरंगा फहराने की बात।

गृहमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन अब एक प्रकार से औरंगजेब फैन क्लब बन गया है। अब आपको तय करना है कि आपको मोदी जी के साथ जाना है या औरंगजेब फैन क्लब के साथ जाना है। उन्होंने कहा कि हमने जब औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया तब भी इंडी गठबंधन ने इसका विरोध किया। उद्धव जी मैं बताना चाहता हूं कि ये नाम संभा जी महाराज के नाम से आपके स्वर्गीय पिताजी श्रद्धेय बाला साहब ठाकरे जी ने रखा था जिसको भाजपा-शिवसेना सरकार ने जमीन पर उतारा।

Exit mobile version