नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना की नागरकुर्नूल और चेवेल्ला लोकसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दो खेमों में बंटा है। एक ओर एनडीए का खेमा है, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और दूसरी ओर इंडी गठबंधन, जो राहुल बाबा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। ये दोनों गठबंधन में बहुत अंतर है जहां एक ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद भी जिस पर 25 पैसे का आरोप नहीं है ऐसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस और उनके साथी।
तेलंगाना: चेवेल्ला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा " 2024 का चुनाव दो खेमों में बंटा है. एक ओर एनडीए जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है दूसरी ओर इंडी गठबंधन जो राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आप तय करें किसे जिताना है घोटाले वालों को या फिर साफ सुथरी… pic.twitter.com/c7nmQGxo1D
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 11, 2024
एक ओर चांदी की चम्मच के साथ जन्म लेने वाले राहुल बाबा और दूसरी ओर, गरीब चाय बेचने वाले के घर जन्मे हुए हमारे मोदी जी हैं। आप तय करें, दोनों में से किसे जिताना है, घोटाले वालों को या फिर साफ सुथरी छवि वाले नरेंद्र मोदी को। जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया है। पीएम मोदी ने तेलंगाना के विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजे हैं, क्या आपके गांव में कुछ पहुंचा?
#WATCH | While addressing a public meeting in Telangana's Nagarkurnool, Union Home Minister Amit Shah says, "Revanth Reddy has made Telangana an ATM for Congress party. PM Modi has sent crores of rupees for the development of Telangana, have your villages received anything?…" pic.twitter.com/DR4LqFcZVb
— ANI (@ANI) May 11, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ बोल रहे हैं। अगर दलितों, एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण पर किसी ने हमला किया है तो कांग्रेस पार्टी है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया है, ये संवैधानिक नहीं है, गैरकानूनी है, पूरी तरह असंवैधानिक है।
#WATCH | While addressing a public meeting in Telangana's Nagarkurnool, Union Home Minister Amit Shah says, "…In Telangana Congress party has given 4% reservation to Muslims, which is unconstitutional. Give us more than 10 seats in the state and we will end this 4% reservation… pic.twitter.com/uVS0Q8zU9U
— ANI (@ANI) May 11, 2024
शाह बोले, बीजेपी को राज्य में 10 से ज्यादा सीटें जिता दीजिए, हम मुसलमानों का यह 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म कर देंगे। इतना ही नहीं इस 4 प्रतिशत आरक्षण को एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को दे देंगे। शाह बोले, आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन के लोगों द्वारा मेरा एक एडिटेड वीडियो जारी किया गया, मैं रेवंत रेड्डी को बताने आया हूं, झूठ कितना भी फैलाओ टिक नहीं पाता।