News Room Post

PM Narendra Modi On Inheritance Tax : इंदिरा गांधी की संपत्ति पाने के लिए राजीव गांधी ने खत्म किया था विरासत कर कानून, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी आंखें खोलने वाली जानकारी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरासत कर से संबंधित तथ्य जो अब निकलकर सामने आ रहे हैं वो आंखें खोलने वाले हैं कि देश के सामने कैसा-कैसा पाप हुआ है। पीएम ने कहा जब पूर्व प्रधानमंत्री बहन इंदिरा गांधी की मृत्यु हो गई, तो उनकी प्रापर्टी उनके बच्चों को मिलनी थी लेकिन कांग्रेस ने पहले ऐसा कानून बनाया था कि संपत्ति का कुछ हिस्सा सरकार ले लेती थी। अब अपनी मां इंदिरा गांधी की संपत्ति को बचाने के लिए ताकि वह पैसा सरकार के पास न चला जाए, तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने विरासत कानून को खत्म कर दिया और खुद के पैसे बचा लिए। जब बात खुद पर आई तो कानून खत्म कर दिया और जब मामला निपट गया तो वही कांग्रेस आज वही कानून ज्यादा कड़ाई से वापस लाना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन दिनों कांग्रेस के शहजादे इतने चिंतित हैं कि आए दिन उनको मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है। वह कुछ भी बोलते रहते हैं। पीएम बोले, मैं टीवी में, सोशल मीडिया में चिंता जताते हैं कि प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल की जा रही ऐसी भाषा उचित नहीं है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया दुखी न हों, आप नाराज न हों, आपको पता है वो ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’ हैं। पीएम बोले, नामदार तो सदियों से कामदार को ऐसे ही गाली गलौच करते आए हुए हैं, ऐसे ही ठोकर मारते आए हैं। मैं तो आप के बीच से ही आया हूं, गरीबी से उठकर आया हूं तो अगर मुझे कुछ गालियां पड़ती हैं तो पड़ने दीजिए आप लोग नाराज मत होइए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तो हताशा की वजह से वो लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन हम कामदार सहन करने के लिए पैदा हुए हैं। हम सहन भी करेंगे और मां भारती की सेवा भी करेंगे, जरा भी पीछे नहीं हटेंगे ये मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं। पीएम मोदी बोले आजकल कांग्रेस के शहजादे देश में घूम घूम कर कह रहे हैं आपकी कमाई का एक्सरे होगा। एक्स रे से आपकी कमाई खोजी जाएगी। हमारी माताओं बहनों के पास जो स्त्री धन, मंगलसूत्र होता है जिसे पवित्र माना जाता है, कांग्रेस उसे जब्त करके अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा अपने मेनिफैस्टो में कर रही है।

Exit mobile version