नई दिल्ली। ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट पर्चियों से शत प्रतिशत सत्यापन कराने की मांग वाली अर्जी के सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर विपक्ष को फटकार लगाई। बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा और करारा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।
बिहार: अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को गहरा झटका दिया है।उनके सारे सपने चूर चूर हो गए हैं।" pic.twitter.com/K0HINIkCbO
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
पीएम बोले, आज सर्वोच्च अदालत ने साफ साफ कह दिया है कि बैलट पेपर वाला पुराना लौट वापस दौर लौटकर नहीं आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, चुनाव प्रक्रिया और उसमें टेक्नोलॉजी के उपयोगी की वाहवाही करती है तो इंडी गठबंधन में शामिल लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है। लेकिन आज इन लोगों को देश की सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है कि ये लोग मुंह उठा के देख नहीं पाएंगे।
बिहार: अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "5 लाख रुपये तक मुफ्त ईलाज वाली आयुष्मान योजना बहन बेटियों के लिए नई संजीवनी बन आई है।" pic.twitter.com/u5L6JkMAiY
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
मोदी ने कहा कि पांच लाख तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना माताओं और बहनों के लिए संजीवनी बन कर आई है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश की सभी माताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर मां मेरी मां है। उसके इलाज की पूरी चिंता उसका दिल्ली में बैठा बेटा करेगा।
Araria, Bihar: "They even spread lies that Manmohan Singh had never said that Muslims have the first right on the resources of the country, but today another video of his has surfaced in which he is again saying the same thing that Muslims have the first right on the resources of… pic.twitter.com/obaX0S8doi
— IANS (@ians_india) April 26, 2024
कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी झूठ फैलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कभी नहीं कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन आज उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह फिर से वही बात कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।
बिहार: अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "देश में राजनीति की दो मुख्य धारा बन गई हैं। एक धारा बीजेपी-एडीए की है जिसका मकसद सशक्त करना है। दूसरी धारा इंडी गठबंधन की है जिसका मकसद देश के लोगों से छीनना है।" pic.twitter.com/v3oyKCc8Ca
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 26, 2024
मोदी बोले, आज देश में राजनीति की दो मुख्य धारा बन गई हैं। एक धारा बीजेपी-एडीए की है जिसका मकसद देश को सशक्त बनाना है। वहीं दूसरी धारा इंडी गठबंधन में शामिल दलों की है, जिसका मकसद देश के लोगों से उनके अधिकार और यहां तक की उनकी सम्पत्ति छीनना है।