newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi : सर्वोच्च अदालत ने इंडी गठबंधन के चेहरे पर मारा करारा तमाचा, ईवीएम-वीवीपैट पर आदेश के बाद गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi In Araria : प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा और करारा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

नई दिल्ली। ईवीएम से डाले गए वोटों का वीवीपैट पर्चियों से शत प्रतिशत सत्यापन कराने की मांग वाली अर्जी के सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर विपक्ष को फटकार लगाई। बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा और करारा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

पीएम बोले, आज सर्वोच्च अदालत ने साफ साफ कह दिया है कि बैलट पेपर वाला पुराना लौट वापस दौर लौटकर नहीं आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की, चुनाव प्रक्रिया और उसमें टेक्नोलॉजी के उपयोगी की वाहवाही करती है तो इंडी गठबंधन में शामिल लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वासघात करने की कोशिश की है। लेकिन आज इन लोगों को देश की सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है कि ये लोग मुंह उठा के देख नहीं पाएंगे।

मोदी ने कहा कि पांच लाख तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना माताओं और बहनों के लिए संजीवनी बन कर आई है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश की सभी माताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर मां मेरी मां है। उसके इलाज की पूरी चिंता उसका दिल्ली में बैठा बेटा करेगा।

कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी झूठ फैलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कभी नहीं कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन आज उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह फिर से वही बात कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।

मोदी बोले, आज देश में राजनीति की दो मुख्य धारा बन गई हैं। एक धारा बीजेपी-एडीए की है जिसका मकसद देश को सशक्त बनाना है। वहीं दूसरी धारा इंडी गठबंधन में शामिल दलों की है, जिसका मकसद देश के लोगों से उनके अधिकार और यहां तक की उनकी सम्पत्ति छीनना है।