News Room Post

Amit Shah in Kerala Rally : कांग्रेस और कम्युनिष्ट पार्टी पर बरसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने क्यों किया ईलू-ईलू का जिक्र

नई दिल्ली। केरल के अलप्पुझा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। इंडी गठबंधन के दो घटक कम्युनिष्ट पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में तो एक मंच पर आते हैं और केरल तथा बंगाल में आमने-सामने लड़ते हैं। इनकी ये लड़ाई नकली है। कांग्रेस और कम्युनिष्ट के बीच ईलू-ईलू चल रहा है, इसलिए केरल वालों आप इनसे संभलकर रहना।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल राज्य में तीन खेमे हैं, एक कम्युनिस्ट पार्टी का, दूसरा कांग्रेस और मुस्लिम लीग का और तीसरा एनडीए का खेमा। पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट खत्म हो चुके हैं और इसी तरह देश में कांग्रेस खत्म हो गई है। आने वाला समय बीजेपी का है। शाह ने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये करोड़ तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव एग्रीकल्चर, मैनुफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी तीनों में भारत को अग्रणी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव चंद्रयान, मंगलयान और आदित्ययान को सफल करने का चुनाव है और ये चुनाव केरल को हिंसा से मुक्त करने का भी चुनाव है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेत खनन घोटाले में कांग्रेस और कम्युनिस्ट नेता शामिल हैं। कई घोटालों में केरल सीएम के परिवार के सदस्यों और उनके कार्यालय की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जो पारदर्शिता की बात करते हैं, अपने मुख्यमंत्री पर एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने लोगों से पूछा कि क्या पीएफआई पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं? कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पीएफआई का समर्थन लेती है। गृहमंत्री बोले, नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाइए, पीएम मोदी देश को पीएफआई के मंसूबों से सुरक्षित करेंगे।

Exit mobile version