नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बेंगलुरू में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 23 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। 23 साल तक मुख्यमंत्री और 10 साल से प्रधानमंत्री रहने वाला पूरी दुनिया में एक ही व्यक्ति है, जिसने एक भी छुट्टी लिए बिना भारत की जनता की सेवा की है। वहीं दूसरी ओर राहुल बाबा हैं, जो गर्मी आते ही विदेश चले जाते हैं और पूरी कांग्रेस 6 महीने इन्हें ढूंढती रह जाती है।
#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah in Bengaluru says, "On one side, it is PM Modi. On the other side, it is Congress which has indulged in corruption of Rs 12 lakh crores." pic.twitter.com/n6e41zAADZ
— ANI (@ANI) April 2, 2024
बेंगलुरु में भाजपा की बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि संसद में राहुल बाबा कहते थे, जम्मू कश्मीर से धारा-370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएंगी। 5 अगस्त, 2019 को मोदी जी ने धारा-370 हटा दिया। राहुल बाबा, ये मोदी सरकार है, खून की नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ। अमित शाह ने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुनिश्चित किया कि रामलला को टेंट से भव्य मंदिर में लाया जाए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता तुष्टिकरण की राजनीति के कारण रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए।
#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah addresses party workers in Karnataka's Bengaluru
"I have come here to tell you that BJP-JDS alliance in Karnataka will win all 28 (Lok Sabha) seats in the State and not let Congress open its account here." pic.twitter.com/yuzIvptvie
— ANI (@ANI) April 2, 2024
गृहमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला राजग है और दूसरी तरफ भ्रष्ट और परिवारवादी विपक्ष का इंडी गठबंधन। मैंने देश भर के लगभग 60 प्रतिशत राज्यों का दौरा किया है, और जहां भी मैं गया, मैंने लोगों को ‘मोदी, मोदी, मोदी’ कहते हुए सुना। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 23 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया और 10 साल से प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन 23 वर्षों में विपक्षी, मोदी जी पर 23 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं लगा पाए हैं। मोदी जी ने पारदर्शिता के साथ काम करके एक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो चुनावों के दौरान कर्नाटक के लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा-जद(एस) गठबंधन कर्नाटक में सभी 28 लोकसभा सीट जीतेगा, कांग्रेस को खाता भी नहीं खोलने देंगे।
VIDEO | Here's what Union Home minister and BJP leader Amit Shah (@AmitShah) said addressing the Shakti Kendra Pramukh Sammelan in #Bengaluru.
"In the upcoming Lok Sabha elections, on one side, there is BJP and NDA. We are contesting under the leadership of PM Modi. On the other… pic.twitter.com/FhCU79KtoT
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024