News Room Post

Alia Bhatt Copies Deepika Padukone: कपड़ों से लेकर ब्वॉयफ्रेंड तक में दीपिका पादुकोण को कॉपी करती हैं आलिया भट्ट!

Alia Bhatt Copies Deepika Padukone: काम की बात करें दीपिका को हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में देखा गया। अब एक्ट्रेस प्रभास के साथ कल्कि में नजर आने वाली हैं। जो इसी साल रिलीज होगी।

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस हैं और अपनी फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलती हैं। दोनों एक्ट्रेसेस का फैशन सेंस भी लाजवाब है। दीपिका और आलिया जिस भी इवेंट में जाती हैं, अपनी खूबसूरती से चार-चांद लगा देती हैं। हालांकि दोनों की पर्सनल और पास्ट लाइफ भी काफी हद तक एक दूसरे से जुड़ी थी…लेकिन क्या हर चीज में आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण को कॉपी करने की कोशिश करती हैं? चाहे वो कपड़े हो या ब्वॉयफ्रेंड। अब कैसे हम आपको बताते हैं।


दीपिका को कॉपी करती हैं आलिया

कई मौकों पर देखा गया है कि आलिया भट्ट ने फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण को कॉपी किया है। हाल ही में एक इवेंट में आलिया को ब्लैक वेलवेट साड़ी में देखा गया,जिसमें वो बहुत खुबसूरत लगी, लेकिन इससे पहले वैसी ही साड़ी दीपिका पादुकोण भी पहन चुकी हैं। सिर्फ साड़ी में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेस में भी आलिया दीपिका को कॉपी कर चुकी हैं। दीपिका ने पोल्का वाइट ड्रेस में फोटोशूट कराया था और उसके कुछ ही दिनों बाद उसी ड्रेस में आलिया दिखी थी।


ब्वॉयफ्रेंड के मामले में भी पसंद एक जैसी

दीपिका एक ग्रीन कलर की फर वाली ड्रेस में भी दिखी थी,जिसे आलिया ने भी अपने कलेक्शन में शामिल किया। दीपिका के फैंस का भी मानना है कि आलिया हर मौके पर दीपिका को फॉलो करती हैं। फैंस का ये भी कहना है कि पहले दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट किया, जिसके बाद आलिया भट्ट ने उन्हें डेट किया और शादी की।


दोनों की झोली में ब्लॉकबस्टर फिल्में

काम की बात करें दीपिका को हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में देखा गया। अब एक्ट्रेस प्रभास के साथ कल्कि में नजर आने वाली हैं। जो इसी साल रिलीज होगी। जबकि आलिया को आखिरी बार फिर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था, अब एक्ट्रेस  ‘जिगरा’ (Jigra) में दिखने वाली हैं।

Exit mobile version