
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस हैं और अपनी फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलती हैं। दोनों एक्ट्रेसेस का फैशन सेंस भी लाजवाब है। दीपिका और आलिया जिस भी इवेंट में जाती हैं, अपनी खूबसूरती से चार-चांद लगा देती हैं। हालांकि दोनों की पर्सनल और पास्ट लाइफ भी काफी हद तक एक दूसरे से जुड़ी थी…लेकिन क्या हर चीज में आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण को कॉपी करने की कोशिश करती हैं? चाहे वो कपड़े हो या ब्वॉयफ्रेंड। अब कैसे हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
दीपिका को कॉपी करती हैं आलिया
कई मौकों पर देखा गया है कि आलिया भट्ट ने फैशन के मामले में दीपिका पादुकोण को कॉपी किया है। हाल ही में एक इवेंट में आलिया को ब्लैक वेलवेट साड़ी में देखा गया,जिसमें वो बहुत खुबसूरत लगी, लेकिन इससे पहले वैसी ही साड़ी दीपिका पादुकोण भी पहन चुकी हैं। सिर्फ साड़ी में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेस में भी आलिया दीपिका को कॉपी कर चुकी हैं। दीपिका ने पोल्का वाइट ड्रेस में फोटोशूट कराया था और उसके कुछ ही दिनों बाद उसी ड्रेस में आलिया दिखी थी।
View this post on Instagram
ब्वॉयफ्रेंड के मामले में भी पसंद एक जैसी
दीपिका एक ग्रीन कलर की फर वाली ड्रेस में भी दिखी थी,जिसे आलिया ने भी अपने कलेक्शन में शामिल किया। दीपिका के फैंस का भी मानना है कि आलिया हर मौके पर दीपिका को फॉलो करती हैं। फैंस का ये भी कहना है कि पहले दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट किया, जिसके बाद आलिया भट्ट ने उन्हें डेट किया और शादी की।
View this post on Instagram
दोनों की झोली में ब्लॉकबस्टर फिल्में
काम की बात करें दीपिका को हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में देखा गया। अब एक्ट्रेस प्रभास के साथ कल्कि में नजर आने वाली हैं। जो इसी साल रिलीज होगी। जबकि आलिया को आखिरी बार फिर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था, अब एक्ट्रेस ‘जिगरा’ (Jigra) में दिखने वाली हैं।