News Room Post

Alia Bhatt Deepfake Video: कैटरीना-रश्मिका के बाद वायरल हुआ आलिया का डीपफेक वीडियो, बिस्तर पर बैठकर दिए अश्लील पोज

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों डीपफेक वीडियो का चलन बढ़ गया है। कैटरीना  कैफ, रश्मिका मंदाना और बाकी एक्टर्स के बाद अब आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो सामने आया है। वीडियो भी ऐसा कि आपको देखकर शर्म आ जाए। वीडियो को देखकर फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा है।हर कोई वीडियो बनाने वाले को खरी-खोटी सुना रहा है। गुस्सा होना भी जायज है क्योंकि वीडियो में आलिया भट्ट जैसी दिखने वाली लड़की को अश्लील हरकतें करते देखा जा रहा है। हालांकि हम बता दें कि वीडियो फेक है।

अश्लील हरकत करती दिखी लड़की

सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया बिस्तर पर बैठकर अश्लील पोज दे रही हैं। कई जगहों पर वीडियो को आलिया का प्राइवेट वीडियो बता कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो देखकर आपको भी शर्म आ जाएगी क्योंकि आलिया जैसी दिखने वाली लड़की गंदे-गंदे इशारे कर रही हैं। वीडियो में लड़की के चेहरे को छिपाकर आलिया के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। फूलों वाली प्रिंट की ड्रेस पहनकर लड़की बिस्तर पर है…। वीडियो सामने आने के बाद फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा है। यूजर्स का कहना है कि एआई के नाम पर बढ़ती मुसीबत को कम करने की ज्यादा जरूरत है और सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

वायरल हुआ था रश्मिका और कैटरीना का भी वीडियो

इससे पहले रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ का भी डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। रश्मिका के मामले में तो पुलिस केस दर्ज हुआ था और बिहार से एक 16 साल के लड़के की गिरफ्तारी भी हुई थी। रश्मिका ने मामले पर कहा था कि ये दुखी कर देने वाली बात है…क्योंकि ये सिर्फ मेरे साथ नहीं, बल्कि कई लड़कियों के साथ हुआ है।

ये बहुत डरावना है और खुद को ऐसे देखकर ज्यादा परेशान होते हैं। आज टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है और नुकसान लड़कियों को उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा कैटरीना का भी टाइगर-3 से तौलिए वाले एक्शन सीन डीपफेक किया गया था। इसके अलावा काजोल का भी डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कैमरे के सामने कपड़े बदलती दिख रही हैं, हालांकि ये वीडियो भी फेक था

Exit mobile version