नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों डीपफेक वीडियो का चलन बढ़ गया है। कैटरीना कैफ, रश्मिका मंदाना और बाकी एक्टर्स के बाद अब आलिया भट्ट का भी डीपफेक वीडियो सामने आया है। वीडियो भी ऐसा कि आपको देखकर शर्म आ जाए। वीडियो को देखकर फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा है।हर कोई वीडियो बनाने वाले को खरी-खोटी सुना रहा है। गुस्सा होना भी जायज है क्योंकि वीडियो में आलिया भट्ट जैसी दिखने वाली लड़की को अश्लील हरकतें करते देखा जा रहा है। हालांकि हम बता दें कि वीडियो फेक है।
After Rashmika Mandanna, Kajol and Katrina Kaif, Alia Bhatt falls prey to DEEPFAKE ..✍️ #StandwithAlia
India Needs Dedicated Law To Punish Creators Of Deepfakes✍️✍️…#AliaBhattdeepfake #AliaBhatt #DeepFake @aliaa08
Original 👇🏻…. pic.twitter.com/AltPvE1Iob— pavan kumar (@pavankumar09225) November 27, 2023
अश्लील हरकत करती दिखी लड़की
सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया बिस्तर पर बैठकर अश्लील पोज दे रही हैं। कई जगहों पर वीडियो को आलिया का प्राइवेट वीडियो बता कर वायरल किया जा रहा है। वीडियो देखकर आपको भी शर्म आ जाएगी क्योंकि आलिया जैसी दिखने वाली लड़की गंदे-गंदे इशारे कर रही हैं। वीडियो में लड़की के चेहरे को छिपाकर आलिया के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। फूलों वाली प्रिंट की ड्रेस पहनकर लड़की बिस्तर पर है…। वीडियो सामने आने के बाद फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा है। यूजर्स का कहना है कि एआई के नाम पर बढ़ती मुसीबत को कम करने की ज्यादा जरूरत है और सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
Alia Bhatt Deepfake Video Goes Viral on Internet
.#AliaBhatt #DeepfakeVideo #Alia #Bollywood #Actress #BollywoodCeleb #DeepfakeAI #AITech #Technology #ViralVideo #Trending #AsianetNewsable pic.twitter.com/8HKwfs6EJd— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) November 27, 2023
वायरल हुआ था रश्मिका और कैटरीना का भी वीडियो
इससे पहले रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ का भी डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। रश्मिका के मामले में तो पुलिस केस दर्ज हुआ था और बिहार से एक 16 साल के लड़के की गिरफ्तारी भी हुई थी। रश्मिका ने मामले पर कहा था कि ये दुखी कर देने वाली बात है…क्योंकि ये सिर्फ मेरे साथ नहीं, बल्कि कई लड़कियों के साथ हुआ है।
TELANGANA BIGGEST POLITICAL EXCLUSIVE:#DeepFakeVideo: IT’S CONFIRMED.!!!
📌Ahead of #TelanganaAssemblyElections2023 BRS involved in CORRUPT PRACTICES.!!
📌BRS Party has decided to create AI TECHNOLOGY— DEEP FAKE AUDIO-VIDEO CLIPPINGS of #RevanthReddy & Cong leaders to Put… pic.twitter.com/AXQou5w1Sf
— Gururaj Anjan (@Anjan94150697) November 21, 2023
ये बहुत डरावना है और खुद को ऐसे देखकर ज्यादा परेशान होते हैं। आज टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है और नुकसान लड़कियों को उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा कैटरीना का भी टाइगर-3 से तौलिए वाले एक्शन सीन डीपफेक किया गया था। इसके अलावा काजोल का भी डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कैमरे के सामने कपड़े बदलती दिख रही हैं, हालांकि ये वीडियो भी फेक था
Deepfake Video of Kajol Circulates Online#DeepfakeVideo #Kajol #Online #entertainmentbracket https://t.co/pKspkDuzwJ
— Entertainment Bracket (@EnterBracket) November 22, 2023