News Room Post

Alia Bhatt Hair Look: फ्रेंच बन से लेकर ब्रेड्स तक, आप भी ट्राई कर सकते हैं आलिया भट्ट के हेयरस्टाइल

Alia Bhatt Hair Look: फैंस फिल्मों के साथ-साथ स्टार्स कैसे कपड़े पहनते हैं, या किस तरीके के हेयर स्टाइल कैरी करते हैं..वो भी अडमायर करते हैं। आज हम वेडिंग सीजन में आलिया भट्ट के ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जो आपको किसी स्टार के जैसे चमका सकते हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री हमारे मनोरंजन के लिए काम करती है और हमारे के लिए कई सामाजिक और लीग से हटकर फिल्म बनाती है। कई फिल्में ऐसे मुद्दों पर बनी होती हैं जो हमें काफी कुछ सीखा जाती है। फैंस फिल्मों के साथ-साथ स्टार्स कैसे कपड़े पहनते हैं, या किस तरीके के हेयर स्टाइल बनाते हैं..वो भी अडमायर करते हैं। आज हम वेडिंग सीजन में आलिया भट्ट के ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जो आपको किसी स्टार के जैसे चमका सकते हैं।


ब्रेड विद लोअर पोनी

आलिया ने येलो साड़ी के साथ ब्रेड विद लोअर पोनी हेयरस्टाइल कैरी किया था, जिसमें वो बेहद प्यारी लगी थी। इस हेयरस्टाइल को बनाता भी बेहद आसान है, सिंपल पार्टीशन के साथ आप आसानी से बना सकते हैं। पोनी को ज्यादा हाईलाइट करने के लिए आप रिबन या चमचाती लेस का भी सहारा ले सकती हैं।


लोअर मैसी बन

अगर आप सिंपल और एलिगेंट लगना चाहते हैं तो इजी एंड क्विक लोअर मैसी बन सकती हैं। इसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। आगे से दो हेयर फ्लिक्स निकालकर आप गर्दन से सटाकर सिंपल बन बना सकती है। ये साड़ी, गाउन और सूट पर बेहद प्यारा लगता है।


सिंपल स्ट्रेट शॉट हेयर

आलिया ने हाल ही में शॉट हेयरकट लिया है। आप शॉट बालों के साथ स्ट्रेट हेयर के साथ मिडिल पार्टीशन रख सकते हैं। ये दिखने में बहुत कूल और क्लासी लगता है।


लाइट मैसी कर्ल

आजकल लाइट मैसी कर्ल का जलन बहुत ज्यादा है। दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और आलिया भट्ट को बहुत बार इस हेयरस्टाइल के साथ देखा गया है। ये हेयरस्टाइल काफी क्लासी लगता है और वेस्टर्न और इंडियन दोनों ड्रेसेज के साथ चलता है।


हॉ़फ टाइड क्राउन ब्रेड

इसे आप प्रिंसेस हेयरस्टाइल भी कह सकते हैं, जिसमें ब्रेड के साथ हॉफ हेयर बैंड के जैसे टाई किया जाता है। इस हेयरस्टाइल को और ज्यादा प्यारा बनाने के लिए आप हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल भी कर  सकते हैं।

Exit mobile version