नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में आम्रपाली अपनी बहन आकांक्षा दुबे के पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अहम खुलासे किए। खासकर, जब उनकी बहन ने उनके वजन और मोटापे को लेकर सवाल किया, तो आम्रपाली ने बेबाकी से जवाब दिया।
बॉडी शेमिंग को लेकर क्या कहा ?
आकांक्षा दुबे ने आम्रपाली से सवाल करते हुए पूछा कि क्या उन्हें कभी अपने वजन के कारण बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है? इस पर आम्रपाली ने साफ शब्दों में कहा, “मैं अपने शरीर से बहुत प्यार करती हूं। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे डायबिटीज या थायराइड जैसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। मैं अपना वजन केवल इसीलिए कम करना चाहती हूं ताकि भविष्य में इन बीमारियों से बच सकूं, न कि किसी के कहने पर।”
आम्रपाली ने अपने जवाब में यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी की बातों में आकर अपने शरीर के साथ कोई बदलाव नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं अपने बाप की नहीं सुनती, तो किसी और की क्या सुनूंगी। अगर मुझे वजन कम करना है, तो मैं अपनी मर्जी से करूंगी।”
आम्रपाली ने इंडस्ट्री में चल रहे ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर किसी को लगता है कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर उनके पैरामीटर में फिट नहीं बैठती हूं, तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो फिट बैठती हैं, उन्हें कास्ट कीजिए। इंडस्ट्री में बहुत सी लड़कियां हैं जो काम करने के लिए संघर्ष कर रही हैं, उन्हें मौका दीजिए। मैं सच में चाहती हूं कि वे अपने करियर में आगे बढ़ें।”