News Room Post

Laal Singh Chaddha: कई शहरों से आयी Aamir Khan की फिल्म को बैन करने की मांग, सिनेमाघर से उतारनी पड़ी फिल्म

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म थिएटर से कब उतर जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि जहां पहले फिल्म का लोग ऑनलाइन विरोध कर रहे थे अब वहीं फिल्म को बैन करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आये हैं। तमाम संगठनों की तरफ से यह आवाज़ आ रही है की इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में काम कर रहे अभिनेता ने कई बार राष्ट्रीय मंचों से राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी बातें किया है। इसके अलावा लोग आमिर खान पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं और फिल्म को देखना नहीं चाह रहे हैं। जहां दिल्ली में आज से कुछ दिन पहले फिल्म को बैन करने की मांग हुई थी वहीं सनातन रक्षक सेना ने भी अब फिल्म को बैन करने की मांग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से किया है। इसके अलावा ताजा मामला पंजाब से है जहां से भी फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।


आपको बता दें फिल्म के रिलीज़ के दिन हिन्दू संगठन मुख्य रूप से शिवसेना दल, बजरंग दल, शिवसेना हिन्द, इन सभी ने मिलकर जालंधर के एमबीडी मॉल के सामने जाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने फिल्म को बैन करने की मांग की और थिएटर से भी फिल्म को हटाने के लिए कहा। ऐसी भी खबरें हैं की हिन्दू संगठनों की ऐसी मांग के बाद थिएटर को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को थिएटर से हटाना भी पड़ा।


शिवसेना हिन्द प्रेजिडेंट इशांत शर्मा ने कहा,”आमिर खान हमेशा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हुए फिल्में बनाते हैं वो किसी अन्य धर्म पर ऐसी बात नहीं करते हैं और न कर सकते हैं। तो फिर वो क्यों सिर्फ एक धर्म के खिलाफ ऐसी मजाक भरी बातें करते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की ये आमिर खान की सोची समझी साजिश है। कुछ करीबी सूत्रों के मुताबिक़ खबरें ये भी हैं की जब लोगों का विरोध तेज़ हुआ तब पीवीआर थिएटर के मैनेजर ने फिल्म को हटाना ही उचित समझा। आपको बता दें फिल्म हटने से पहले भी थिएटर में कुल 12 लोग ही बैठे थे जो भी फिल्म को कुछ ख़ास पसंद कर नहीं रहे थे। इसके अलावा संगठन के लोगों ने पुलिस से आमिर खान के खिलाफ केस दर्ज़ करने की भी मांग की है। आमिर खान की फिल्म को ज्यादातर दर्शकों ने नापसंद किया है जिसके ट्वीट्स हम नीचे लगा रहे हैं।

Exit mobile version