News Room Post

Punjab: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मशहूर सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन का है शक

Punjab: NIA लगातार सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी लेकिन इस बार एजेंसी ने काफी घंटों तक पूछताछ की है।

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या के मामले में एनआईए एक्शन मोड में हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार किसी न किसी से पूछताछ कर रही है। बीते कुछ समय पहले एजेंसी ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान से पूछताछ की थी। अब एजेंसी ने पंजाब की ही मशहूर सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ की है। ये पूछताछ लगभग 4 घंटे तक चली है। बताया जा रहा है कि एजेंसी को शक है कि जेनी जोहल के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। एजेंसी दोनों के बीच के रिश्ते का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जेनी जोहल से 4 घंटे तक पूछताछ

NIA लगातार सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी लेकिन इस बार एजेंसी ने काफी घंटों तक पूछताछ की है। सिंगर जेनी जोहल के अलावा एजेंसी दलप्रीत ढिल्लो, मनकीरत औलक और अफसाना खान से पूछताछ तक उनका बयान दर्ज कर चुकी है। दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक से एजेंसी ने तकरीबन 5-6 घंटों तक पूछताछ की थी। बता दें कि पहले भी मनकीरत औलक और दलप्रीत ढिल्लो का नाम  गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से जुड़ता रहा है। इससे पहले भी सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ हुई थी और उसका विरोध  मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किया था।

अफसाना खान से भी हुई थी पूछताछ

उन्होंने कहा था कि NIA उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो सिद्धू के हक में खड़े हैं और उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि जेनी जोहल वहीं सिंगर हैं जिन्होंने ‘लेटर टू सीएम’ गाना गाया था और सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ की मांग की थी। ये गाना खूब विवादों में रहा था। इतना ही नहीं गानों को यू-ट्यूब से डिलीट भी कर दिया था। गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाली की बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर ने कुछ दिन पहले ही अपनी सिक्योरिटी कम की थी। मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की की गई लेकिन अभी तक पुलिस मास्टमाइंट तक नहीं पहुंच पाई है।

 

Exit mobile version