News Room Post

Gaurav Taneja: फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा को मिली जमानत, जन्मदिन मनाने के दौरान मेट्रो स्टेशन पर भीड़ जमा करने के कारण हुए थे गिरफ्तार

Gaurav Taneja: फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा को मिली जमानत, जन्मदिन मनाने के दौरान मेट्रो स्टेशन पर भीड़ जमा करने के कारण हुए थे गिरफ्तार कानपुर में पैदा हुए गौरव तनेजा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और हर रोज अपने डेली ब्लॉग बनाते हैं जिसे रोज लाखों लोग देखते हैं और उन्हें पसंद करते हैं।

नई दिल्ली। यूट्यूब पर फेमस गौरव तनेजा अब ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे हैं। शनिवार को गौरव तनेजा अपना जन्मदिन मनाने के लिए नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो पर गये जिसके बाद उनके काफी फैंस वहां पर एकत्रित हो गये थे। देखते ही देखते मेट्रो स्टेशन और सड़क पर भीड़ इतनी बढ़ गयी कि आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को वहां से हटाया और साथ ही गौरव तनेजा को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उनपर धारा 341 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया। उनपर बिना अनुमति भीड़ को बुलाकर सेलिब्रेशन करने का आरोप लगा हालांकि रात में ही उन्हें जमानत मिल गयी जिसके बाद देर रात वो अपनी पत्नी संग जन्मदिन मनाते दिखे।

गौरव की पत्नी रितु राठी भी काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.6 मिलियन के करीब फॉलोवर हैं। उन्होंने ने ही अपने फैन्स को ये बताया था कि उन्होंने एक पूरी मेट्रो बुक की है जहाँ तनेजा का जन्मदिन मनाएंगी और केक भी काटेंगी। जिसके बाद मेट्रो स्टेशन पर उन दोनों के फैन्स की भीड़ जमा हो गयी। इससे पहले भी गौरव पर कोविड नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।

कानपुर में पैदा हुए गौरव तनेजा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और हर रोज अपने डेली ब्लॉग बनाते हैं जिसे रोज लाखों लोग देखते हैं और उन्हें पसंद करते हैं। गौरव तनेजा के फैंस की संख्या अधिक है और तरह तरह के लोग उन्हें पसंद करते हैं और उनसे इंस्पायर भी होते हैं।

गौरव तनेजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने परिवार के साथ एक तस्वीर पोस्ट किया जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद भी दिया। गौरव तनेजा एक फेमस यूट्यूबर हैं और जिनके कुल तीन यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल टीवी और रसभरी के पापा चलते हैं जिसमें प्रत्येक चैनल में लाखों सब्सक्राइबर हैं।

Exit mobile version