News Room Post

Fighter Teaser out: ‘फाइटर’ का टीजर हुआ रिलीज, आसमान में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे ऋतिक-दीपिका, अनिल कपूर का भी दिखा स्वैग

Fighter Teaser out: फाइटर का निर्माण यश राज बैनर के तले किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन वॉर और पठान जैसी फ़िल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ के साथ एंटरटेनमेंट का मेगा सेलिब्रेशन लाने को पूरी तरीके से तैयार हैं। फिल्म का टीजर आउट होने के बाद इस एरियल एक्शन ओवरलोडेड फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवस की सुबह 10 बजे जब फिल्म का एलान किया तब से फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गई है। इस फिल्म में टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं, तो वहीं दीपिका के साथ ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी मेन लीड में नजर आएंगे। दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर को पर्दे पर एक साथ जबरदस्त एरियल एक्शन करते हुए देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर तीनों ही एयरफोर्स ऑफिसर के अवतार में जबरदस्त नजर आ रहे हैं। तो वहीं बैकग्राऊंड में बज रहा गाना ‘सुजलाम सुफलाम मलयज शीतलाम’ गूजबंप्स देने के लिए काफी है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी।

फाइटर की कहानी शमशेर पठानिया की है जो एक एस्पायरिंग यंग मैन हैं और वह इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहता है, जिसके लिए वह तैयारी करता है और इस दौरान उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हर मुश्किलों को पार कर वह एक हीरो के तौर पर उभरकर सामने आता है।

फाइटर का निर्माण यश राज बैनर के तले किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन वॉर और पठान जैसी फ़िल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version