
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ के साथ एंटरटेनमेंट का मेगा सेलिब्रेशन लाने को पूरी तरीके से तैयार हैं। फिल्म का टीजर आउट होने के बाद इस एरियल एक्शन ओवरलोडेड फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।
View this post on Instagram
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवस की सुबह 10 बजे जब फिल्म का एलान किया तब से फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गई है। इस फिल्म में टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं, तो वहीं दीपिका के साथ ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी मेन लीड में नजर आएंगे। दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर को पर्दे पर एक साथ जबरदस्त एरियल एक्शन करते हुए देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर तीनों ही एयरफोर्स ऑफिसर के अवतार में जबरदस्त नजर आ रहे हैं। तो वहीं बैकग्राऊंड में बज रहा गाना ‘सुजलाम सुफलाम मलयज शीतलाम’ गूजबंप्स देने के लिए काफी है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
HRITHIK – DEEPIKA – ANIL KAPOOR: ‘FIGHTER’ MOTION POSTER IS HERE… Team #Fighter – starring #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone and #AnilKapoor – unveils a new #MotionPoster, on the occasion of #IndependenceDay… Directed by #SiddharthAnand… In *cinemas* [Thu] 25 Jan 2024… pic.twitter.com/GBqIUu0pH5
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2023
फाइटर की कहानी शमशेर पठानिया की है जो एक एस्पायरिंग यंग मैन हैं और वह इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहता है, जिसके लिए वह तैयारी करता है और इस दौरान उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हर मुश्किलों को पार कर वह एक हीरो के तौर पर उभरकर सामने आता है।
View this post on Instagram
फाइटर का निर्माण यश राज बैनर के तले किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन वॉर और पठान जैसी फ़िल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।