News Room Post

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आजकल वो अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं। बता दें कि कुछ समय पहले नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें अब नवाजुद्दीन को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ी राहत मिली है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही भाई फैयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन की भी अब गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके अलावा उनके साथ ही उनकी मां मेहरुन्निशा की भी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

नवाजुद्दीन के भाई को बड़ा झटका

हालांकि, नवाज के एक और भाई मिनहाजुद्दीन को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उसकी अर्जी खारिज कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। मुजफ्फरनगर के बुधाना थाने में ये एफआईआर दर्ज हुई थी।

नवाजुद्दीन की पत्नी ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न व पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इसी साल 27 जुलाई को ये मामला दर्ज हुआ था। नवाजुद्दीन की तरफ से उनके वकील अभिषेक कुमार ने पक्ष रखा। जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस संजय कुमार पचौरी की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की।

Exit mobile version