newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आजकल वो अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं।

nawazuddin siddiqui

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आजकल वो अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं। बता दें कि कुछ समय पहले नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें अब नवाजुद्दीन को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ी राहत मिली है।

nawazuddin siddiqui cardiff award

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही भाई फैयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन की भी अब गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके अलावा उनके साथ ही उनकी मां मेहरुन्निशा की भी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

नवाजुद्दीन के भाई को बड़ा झटका

हालांकि, नवाज के एक और भाई मिनहाजुद्दीन को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उसकी अर्जी खारिज कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। मुजफ्फरनगर के बुधाना थाने में ये एफआईआर दर्ज हुई थी।

nawazuddin siddiqui cardiff award

नवाजुद्दीन की पत्नी ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न व पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इसी साल 27 जुलाई को ये मामला दर्ज हुआ था। नवाजुद्दीन की तरफ से उनके वकील अभिषेक कुमार ने पक्ष रखा। जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस संजय कुमार पचौरी की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की।