News Room Post

Kaali Controversy: काली पोस्टर पर विवाद के बीच लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ की शेयर की ऐसी तस्वीर, भड़की बीजेपी

नई दिल्ली। बीते दिनों डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर में मां काली को  धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। इसके साथ ही मां काली के एक हाथ में lgbtq कम्युनिटी का झंडा भी दिखा। मां काली के इस पोस्टर के सामने आने के बाद से हिन्दू समाज गुस्से में है। लीना पर पोस्टर के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। राजधानी दिल्ली समेत यूपी और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर लीना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

पहले से ही इस पोस्टर पर बवाल छिड़ा हुआ था कि अब लीना मणिमेकलई ने एक और नई आपत्तिजनक फोटो शेयर करके मामले को और गर्मा दिया है। अब जो तस्वीर लीना मणिमेकलई ने शेयर की है उसमें शिव-पार्वती के भेष में दो कलाकार दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक्टर धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। लीना मणिमेकलई के शेयर किए गए इस पोस्टर पर अब फिर से बवाल शुरू हो गया है। यूजर्स उन्हें काफी भला बुरा कह रहे हैं। कई लोग तो उन्हें मानसिक इलाज कराने तक की सलाह दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है फोटो

लीना मणिमेकलई ने जो ये शिव-पार्वती का पोस्टर शेयर किया है वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लीना के इस शेयर की गई तस्वीर पर राजनेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने लीना द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर बयान देते हुए कहा है कि ‘ये रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात है ही नहीं। यह जानबूझकर उकसाने वाला मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता?, हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?’।


इसके आगे शहजाद पूनावाला ने  लिखा, ‘लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है। अब तक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है।’

Exit mobile version