News Room Post

Salman Khan: अब सलमान खान के खिलाफ पड़ोसी ने खोला मोर्चा, बाबर और औरंगजेब जैसा बताया, मामला पहुंचा कोर्ट

सुपरस्टार सलमान खान को उनके पनवेल वाले पड़ोसी केतन कक्कड़ ने मुगल बादशाह बाबर और औरंगजेब बता दिया है। इससे नाराज सलमान खान ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दी है। केतन कक्कड़ का आरोप है कि सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस के पास स्थित गणेश मंदिर को हड़पना चाहते हैं।

ketan kakkar and salman khan

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को उनके पनवेल वाले पड़ोसी केतन कक्कड़ ने मुगल बादशाह बाबर और औरंगजेब बता दिया है। इससे नाराज सलमान खान ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दी है। केतन कक्कड़ का आरोप है कि सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस के पास स्थित गणेश मंदिर को हड़पना चाहते हैं। सलमान के वकील ने इस मामले में कोर्ट में कहा है कि केतन का ये बयान मानहानि के साथ ही समुदायों को भड़काने वाला भी है। बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस सीवी भाड़ंग के सामने सलमान खान के वकील रवि कदम ने बताया कि केतन कक्कड़ के जारी किए गए वीडियो से सांप्रदायिक तनाव भी हो सकता है।

सलमान के वकील ने केतन कक्कड़ के वीडियो की स्क्रिप्ट भी कोर्ट में पढ़ी। वीडियो में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से करते हुए कहा है कि अयोध्या में राममंदिर बनाने में 500 साल का लंबा वक्त लगा है और पनवेल में सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर केतन ने ये भी आरोप लगाया है कि सलमान अपने फार्महाउस में क्या क्या करते हैं। सलमान के वकील ने कोर्ट में कहा कि केतन कक्कड़ के ये वीडियो लाखों लोगों ने देखे हैं और उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं।

सलमान के वकील रवि कदम ने कोर्ट में कहा कि वीडियो से साफ हो रहा है कि सलमान के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है। इससे मामले को हिंदू-मुस्लिम का रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कक्कड़ ने ये आरोप भी लगाया है कि सलमान के रिश्ते डॉन दाऊद इब्राहिम से भी है। इसके अलावा सलमान पर ड्रग्स का बिजनेस करने और ऑर्गन ट्रैफिकिंग जैसे आरोप भी पड़ोसी लगा रहा है। इस मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। बता दें कि केतन कक्कड़ के फार्महाउस से सटा ही सलमान का भी फार्महाउस है। केतन ने पहले आरोप लगाया था कि सलमान खान जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और धमकी देते हैं। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। केतन की वकील आभा सिंह और आदित्य सिंह हैं।

Exit mobile version