News Room Post

राजपाल यादव ने की सीएम योगी से अपील, कहा- ग्रेटर नोएडा की जगह पीलीभीत में बने फिल्म सिटी

yogi rajpal

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की स्थापना होने से स्थानीय कलाकारों के मन में एक भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही इस पर सियासत भी जमकर हो रही है। ऐसे में फिल्म एक्टर राजपाल यादव सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से अपील की है। उनका मांग की है कि फिल्म सिटी ग्रेटर नोएडा के बजाय पीलीभीत में हो।

राजपाल यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बना रहे हैं जबकि पीलीभीत जिला इसके लिए ज्यादा उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के बजाय पीलीभीत जिले में फिल्म सिटी बने। इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि यहां जंगल, पहाड़ और वादियां पहले से ही मौजूद हैं। यहां फिल्म सिटी बनाने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और कुदरती लोकेशंस भी मिलेंगी।

उन्होंने कहा ‘हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि फिल्म सिटी पीलीभीत में ही बने। हम इसके लिए जी-जान से लगे हैं। गंगा, गोमती, यमुना जैसी पवित्र नदियों से घिरे रुहेलखंड की इन पवित्र नदियों का आशीर्वाद भी फिल्म सिटी को मिलेगा और पूरी दुनिया में रुहेलखंड का नाम होगा।’

बता दें कि सीएम योगी से फिल्म सिटी को लेकर फिल्म निर्देशक और निर्माता प्रकाश झा और सुपर स्टार अक्षय कुमार ने मुलाकात की थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले योगी सरकार ने प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी और अब सरकार इसको लेकर तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version