News Room Post

Box Office: चौथे हफ्ते भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ का क्रेज बरकरार, 250 करोड़ का स्तर छूने से है बस इतनी दूर

kashmir files

मुंबई। रिलीज होने के 4 हफ्ते बाद भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का क्रेज दर्शकों पर बरकरार है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। सिर्फ 28 दिन में फिल्म 250 करोड़ का बिजनेस करने के करीब है। शनिवार तक द कश्मीर फाइल्स ने 241.17 करोड़ की कमाई कर ली थी। फिल्म के मुख्य कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं। ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है और कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की हकीकत बताती है। इसके सारे किरदार असल में रहे हैं और 700 कश्मीरी पंडितों का इंटरव्यू लेने के बाद फिल्म बनाई गई है।

विवेक की इस फिल्म ने 23वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर करीब ढाई करोड़ रुपए कमाए। इससे पहले तीसरे हफ्ते में द कश्मीर फाइल्स ने 30.95 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 108.97 करोड़ और पहले हफ्ते 97.3 करोड़ था। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट में की है। मुंबई में फिल्म की इनकम 65.69 करोड़ रुपए रही है। जबकि, दिल्ली और यूपी सर्किट में इस फिल्म ने 64.29 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म की लागत महज 15 करोड़ रुपए रही है।

अन्य इलाकों में कमाई की बात करें, तो द कश्मीर फाइल्स ने पूर्वी पंजाब में 31.83 करोड़, राजस्थान में 12.43 करोड़, सीपी में 11.23 और सीआई सर्किट में 9.51 करोड़ रुपए कमाए हैं। मैसूर में फिल्म देखने वालों ने 10.49 करोड़ की इनकम कराई है। पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों से 10.42 करोड़ और आंध्रप्रदेश में 8.99 करोड़ रुपए हासिल किए हैं।

Exit mobile version