News Room Post

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया नया हलफनामा, कहा- मीडिया ट्रायल गलत तरीके से चलाया जा रहा

मुंबई। बॉलीवुड के दिवगंत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें एक्ट्रेस का कहना है कि इस मामले में गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और उसे सुशांत सिह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है।

रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है, लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनजरर उठाई जा कही है। इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया। इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है। मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं।”

एक्ट्रेस ने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। हजारों करोड़ के वित्तीय घोटालों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कभी भी दिन के उजाले को नहीं देख पाएंगे। बिना किसी अधिकार क्षेत्र के मामले की जांच कर रही एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगेगा। रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत उसे सरंक्षण दे और उसे राजनीतिक एजेंडा का बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए।

रिया ने ये भी कहा है कि अगर अदालत इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस जांच का क्षेत्राधिकार मुंबई होना चाहिए पटना नहीं।

Exit mobile version