newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया नया हलफनामा, कहा- मीडिया ट्रायल गलत तरीके से चलाया जा रहा

बॉलीवुड के दिवगंत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें एक्ट्रेस का कहना है कि इस मामले में गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है।

मुंबई। बॉलीवुड के दिवगंत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। जिसमें एक्ट्रेस का कहना है कि इस मामले में गलत तरीके से मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और उसे सुशांत सिह राजपूत की मौत का दोषी ठहराया जा रहा है।

rhea chakraborty

रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है, लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंने बिहार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनजरर उठाई जा कही है। इसके चलते मृतक की आत्महत्या का मुद्दा अलग-थलग हो गया और इसे बड़े पैमाने पर उठाया गया। इस मुद्दे को मीडिया में अनुपात से बाहर उठा दिया गया है। मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं।”

sushant rhea2

एक्ट्रेस ने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। हजारों करोड़ के वित्तीय घोटालों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कभी भी दिन के उजाले को नहीं देख पाएंगे। बिना किसी अधिकार क्षेत्र के मामले की जांच कर रही एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगेगा। रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अदालत उसे सरंक्षण दे और उसे राजनीतिक एजेंडा का बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए।

Riya Chakrawarti Rhea

रिया ने ये भी कहा है कि अगर अदालत इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस जांच का क्षेत्राधिकार मुंबई होना चाहिए पटना नहीं।