News Room Post

Adipurush: खिलजी, नादिरशाह, दुर्योधन…चाहता हूं रावण में सबकी झलक दिखे, ‘आदिपुरुष’ के कैरेक्टर्स पर बोले मनोज मुंतशिर तो और भड़के लोग

adipurush ravan

नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर जारी होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के खिलाफ आवाज उठ रही है। आदिपुरुष को बैन करने तक की मांग उठने लगी है। इसकी वजह ये है कि भगवान राम पर बनी इस फिल्म में रावण और हनुमान समेत तमाम चरित्रों का चित्रण अलग रूप में दिखाया गया है। विरोध करने वाले कह रहे हैं कि रावण तो इस्लामी आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी जैसा दिखता है। हनुमान को बगैर मूंछ के मुसलमानों की तरह सिर्फ दाढ़ी में दिखाया गया है। इन आरोपों पर फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर बीते 2 दिन से टीवी चैनलों पर सफाई दे रहे हैं।

मनोज मुंतशिर अपनी सफाई में कह रहे हैं कि जितने भी बुरे लोग थे, रावण उनमें सबसे बुरा था। अगर उसका चरित्र फिल्म में किसी इस्लामी आक्रांता जैसा लग रहा है, तो उसमें कोई हर्ज नहीं है। मनोज मुंतशिर की ओर से ये सफाई भी लोगों को हजम नहीं हो रही। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने जमकर फटकार लगाई है। मनोज ने शुक्रवार को टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से खास बातचीत में रावण को इस्लामी आक्रांता जैसा दिखाने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि रावण सभी खराब लोगों से भी खराब था। अगर वो अलाउद्दीन खिलजी जैसा दिखता है, तो उसमें दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मनोज मुंतशिर ये भी बोले कि खिलजी, नादिरशाह, चंगेज खान और दुर्योधन जैसा अगर आदिपुरुष का रावण दिख रहा है, तो वो ये चाहते हैं कि रावण सबसे बड़ी बुराई था, तो उसमें ये सब कैरेक्टर्स भी दिखने चाहिए। मनोज ने क्या कहा, ये आप सुनिए…

मनोज मुंतशिर ने गुरुवार को टीवी चैनल ‘आजतक’ से बातचीत में आदिपुरुष के कैरेक्टर्स के चित्रण पर सफाई देने की शुरुआत की थी। उन्होंने तब कहा था कि अगर रावण, अलाउद्दीन खिलजी जैसा लगता है, तो उसमें हर्ज ही क्या है। उन्होंने सैफ अली खान को रावण के रोल में इस तरह दिखाए जाने पर अपने तर्क दिए थे। उन्होंने तब क्या कहा था, ये भी सुन लीजिए…

मनोज मुंतशिर भले ही सफाई में कह रहे हैं कि आदिपुरुष के रावण में सभी बुरे लोगों और आक्रांताओं की तस्वीर दिखना गलत नहीं है, लेकिन लोग उनके इस तर्क को पचा नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस तर्क को भी गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि चरित्र को लेकर कोई सवाल नहीं है। सवाल उसके चित्रण पर है। लोगों ने और क्या कहा, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…

Exit mobile version