News Room Post

Spiderman-Batman कर रहे हैं रामलला की सेवा, हॉलीवुड के Superheroes पहुंचे असली सुपरहीरो के धाम अयोध्या

नई दिल्ली। कल यानी कि 22 जनवरी का दिन हर सनातनी के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि वर्षों के लंबे इंतजार के बाद कल प्रभु श्री राम की घर वापसी हो रही है। आख़िरकार है वो क्षण आ ही गया है जब राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। इस प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में अब महज 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में देश के कोने-कोने से लेकर इंटरनेट तक सब कुछ भगवान राम के रंग में रंगा है। हर कोई श्री राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। क्या नेता और क्या अभिनेता यहां तो स्पाइडरमैन (Spider Man) और सुपरमैन (Super Man) जैसे सुपर हीरोज भी अब असली सुपर हीरो श्री राम की सेवा करने के लिए उनकी नगरी अयोध्या जा पहुंचे हैं। नहीं समझ आया? चलिए बताते हैं पूरा माजरा विस्तार से…

दुनिया के सबसे बड़े सुपर हीरोज स्पाइडर मैन (Spider Man) हों या सुपर मैन (Super Man) ये सभी ब्रह्मांड के सबसे बड़े हीरो प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या उनकी सेवा करने पहुंच चुके हैं। अरे…अरे घबराइए नहीं! ये हॉलीवुड फिल्मों से भूत की तरह निकलकर रिएलिटी में अयोध्या नहीं पहुंचे हैं। लेकिन ये टेक्नोलॉजी का जमाना है बाबू भैया…यहां कुछ भी पॉसिबल है और इसी कड़ी में अब इन सुपर हीरोज (Super Heroes) के राम भक्ति में डूबे AI जेनरेटेड फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ शेयर भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में जहां बैटमैन (Bat Man) और आयरन (Iron Man) मैन मंदिर के प्रांगण में भगवा वस्त्र धारण कर मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में स्पाइडर मैन और Hulk एक साधु को दान देते नजर आ रहे हैं, जहां स्पाइडर मैन ने गले में भगवा गमछा लपेट रखा है, और Hulk ने अपने गले में मालाएं पहन रखी हैं। इस तरह से आप अपने कई फेवरेट हॉलिवुड कैरेक्टर्स को इन तस्वीरों में AI जेनरेटेड नए और देसी अवतार में देख सकते हैं। इन फिक्शनल सुपरहीरोज (Super Heroes) को इस अवतार में देखकर नेटिजंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये सारे AI इमेज AI इमेज क्रीऐटर Sahid SK ने क्रीऐट की हैं।

Exit mobile version