News Room Post

किसान आंदोलन वाला ‘स्वरा भास्कर’ का वर्दीधारी सेना का जवान तो निकला फर्जी, खुल गई पोल

swara bhaskar

नई दिल्ली। देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ समय पहले एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा था जिसमें एक शख्स किसानों को लेकर सेना के जवानों को भड़काते हुए नजर आ रहा है। खास बात ये है कि ये शख्स सेना की वर्दी पहने नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। हालांकि जिस वीडियो को उन्होंने शेयर किया, उसके बाद वो खुद मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले वो खुद किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सिंघु बॉर्डर पहुंचीं थी।

खुद को बताया फौजी और पीएम पर साधा निशाना

इस वीडियो में ये शख्स सेना की वर्दी पहने नजर आ रहा है और खुद को फौजी बताता है। वीडियो में वो दावा करता है कि वो किसान आंदोलन में हिस्सी ले रहा है। उसने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं। मैंने अभी जो यूनिफॉर्म पहनी है, इसी वेशभूषा में मैं कुछ दिन पहले चीन की सीमा पर तैनात था। तब तो मैं बड़ा देशभक्त था। अब जब इस वर्दी को उतार कर मैं दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचा, तो मैं बहुत बड़ा देशद्रोही हो गया, आतंकवादी हो गया, खालिस्तानी हो गया।”

इसके अलावा उसने दावा भी किया है कि किसान आंदोलन में हिस्सी लेने के बाद उसे देशद्रोही, आतंकवादी और खालिस्तानी जैसे नामों से नवाजा रहा है। इतना ही नहीं, उसने वीडियो में पीएम मोदी को कहा कि सिख और जाट रेजिमेंट के जवानों के दिल में क्या चल रहा है। उसने कहा कि अगर किसी ते घर में कोई परेशानी आती है तो उसका ड्यूटी में मन नहीं लगता। साथ ही उसने ये भी कहा कि पीएम ने जवानों के घर में आग लगा दी है तो वो ड्यूटी क्या खाक करेंगे।

इस वीडियो में वो पीएम मोदी पर बड़े बिजनेसमैन को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाता है। उसने कहा कि भारतीय सेना के जो जवान आज सीमा पर खड़े हैं, दिल्ली में उनके ही परिजन अपना हक विरोध प्रदर्शन में मांग रहे हैं। पीएम मोदी को तो ये सब दिखाई नहीं देता उन्हें तो सिर्फ बड़े बिजनेसमैन ही दिखते हैं। इतना ही इस शख्स ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुआ कहा कि कौन से बिजनेसमैन का बेटा सेना में है?

स्वरा भास्कर ने शेयर किया था वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, ”कुछ सीधी बातें।” उनके वीडियो शेयर करने के बाद ये काफी वायरल हो गया था। सभी इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे है कि भारतीय सेना अब मोदी सरकार के खिलाफ हो गई है। यहां सुनिये ये वायरल वीडियो..

जानें इस वीडियो की सच्चाई

स्वरा के इस वीडियो की सच्चाई अब हम आपको यहां बताते हैं। दरअसल, वीडियो में भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आ रहा ये जवान न तो सेना का जवान है और न ही इसका किसी भी सशस्त्र बलों से कोई लेना-देना है। बड़ी बात ये है कि ये एक पंजाबी एक्टर है। जो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मस पर काफी एक्टिव रहता है और अपने वीडियोज को शेयर करता रहता है। इसी के साथ ये साबित हो जाता है कि स्वरा भास्कर का ये वर्दीधारी सेना का जवान फर्जी है।

किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचीं थी स्वरा भास्कर

कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन में स्वरा भास्कर भी शामिल हुई थी। बता दें कि स्‍वरा किसानों के बीच गईं और उनके साथ बैठ कर प्रदर्शन का हिस्सा बनीं। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। जिसके बाद को लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। बता दें जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से वो लगातार अपनी राय लोगों के सामने रख रही हैं जिसे लेकर वो बहुत बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। आदोंलन में शामिल होते हुए स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीरें शेयर की, जिसमें वोृ सिंघु बॉर्डर पर महिला किसानों संग बैठीं नजर आ रही हैं। तस्‍वीरों को शोयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ”एक नम्रता देने वाला दिन, प्रदर्शनकारी किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए”।

Exit mobile version