News Room Post

रामलला के दर्शन करने के बाद ही Thaliavaa ने ली प्रतिज्ञा, रजनीकांत का वचन सुनकर छलक जाएंगे आंसू

नई दिल्ली। बीते 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूरी की गई। इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रजनीकांत (Rajnikanth), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंची। अब इस भव्य कार्यक्रम के समापन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajnikanth) ने एक वचन लेकर सबको चौंका दिया है, तो आइए जानते हैं पूरा माजरा…

दरअसल, कार्यक्रम के समापन के बाद अयोध्या से निकलते हुए थलाइवा रजनीकांत (Rajnikanth) से जब पत्रकारों ने पूछा कि- मंदिर का कार्यक्रम कैसा रहा और उन्हें रामलला की मूर्ति कैसी लगी? इस पर रजनीकांत (Rajnikanth) ने कहा कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने रामलला की अद्भुत मूर्ति की भी तारीफ़ की और कहा कि वो हर साल अयोध्या रामलला के दर्शन करने आएंगे।

वर्क फ्रंट की बात की जाये तो रजनीकांत (Rajnikanth) की पिछले साल रिलीज हुई जेलर ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इसके बाद रजनीकांत (Rajnikanth) इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर बनकर उभरे थे। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर की ”लाल सलाम” आने वाले 9 फरवरी को रिलीज होगी। जबकि रजनीकांत (Rajnikanth) की बहुतप्रतीक्षित फिल्म Thalaivar 171 इसी साल नवंबर में सिनामघरों में दस्तक देगी। इसी के साथ रजनीकांत (Rajnikanth) की एक और फिल्म Vettaiyan पाइपलाइन में है जो Thalaivar 171 से पहले जून 2024 में थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version