नई दिल्ली।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है TRP की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहा है क्योंकि मेकर्स एक के बाद एक शो में ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। शो में शिवानी के राज से पर्दा उठ चुका है,जबकि पोद्दार हाउस में सावन का त्योहार मनाया जा रहा है। विद्या अब अपनी ही सास से बगावत कर माधव को वापस लाने के लिए लड़ने वाली है और अभीरा की वापसी भी होने वाली है।
विद्या ने रख दी शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा माधव को घर बदलने के लिए कहती है। वो कहती है कि घर का फर्नीचर और घर दोनों बहुत पुराना है लेकिन माधव उसे बता देता है कि अरमान की असली मां का घर है ये। अभीरा सवाल करती है कि क्या ये बात अरमान को पता है। माधव कहता है कि अरमान का जन्म इसी घर में हुआ था और अरमान को शिवानी के बारे में कुछ नहीं पता है...मैं नहीं चाहता कि वो यहां आने पर खुद को दोषी महसूस करें।
दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में विद्या ने दादीसा के सामने अपनी झोली फैला दी है। वो दादीसा से कहती है कि उसे अपना सुहाग यानी माधव वापस चाहिए। दादीसा कहती है कि माधव अपनी मर्जी से घर छोड़कर गया है और उसके वापस आने पर कोई रोक नहीं है लेकिन मैं लेने के लिए नहीं जाऊंगी। अब अरमान दादीसा को सुनाता है कि आप मां और पापा का रिश्ता सुधार सकती हैं लेकिन अपने फायदे के लिए ऐसा करती नहीं है। अरमान ऐलान करता है कि वो अपने पिता को वापस लेकर ही लौटेगा।
अभीरा की पोद्दार हाउस में एंट्री
अरमान माधव के पास सिंदूर लेकर पहुंच जाता है और घर चलने के लिए कहता है लेकिन माधव का कहना है कि उस घर में कई लोग हैं, जो अपनी गलतियां तक नहीं मानते लेकिन अरमान का कहना है कि रिश्ता आप दोनों का है तो रिश्ते को संभालने की जिम्मेदारी भी दोनों की होनी चाहिए। अब माधव जाना चाहता है लेकिन वो अभीरा को अकेला नहीं छोड़ सकता है। अभीरा भी माधव को समझाती है कि वो उसकी वजह से अपना और मां का रिश्ता खराब न करें लेकिन माधव अभीरा की बात नहीं सुनता है। उसका कहना है कि वो कभी भी अभीरा को अकेला नहीं छोड़ सकता है। तभी चारू का वीडियो फोन आता है और वो विद्या की हालत दिखाती है। विद्या ने कसम खा ली है कि वो अपनी मांग में सिंदूर माधव के हाथों ही भरवाएगी। अब विद्या और माधव का रिश्ता सुधारने के लिए दोबारा अभीरा पोद्दार हाउस में आने वाली है और आते ही दादीसा और उसकी बहस होगी।