
नई दिल्ली। TRP की रेस में दूसरे नंबर पर बाजी मारने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंंस को खूब भा रहा है। जहां अभीरा ने अरमान को ठुकरा दिया है,तो अरमान पूरी कोशिश कर रहा है कि वो अभीरा को मना लेगा, लेकिन अब जल्द ही अभीरा की एंट्री पोद्दार हाउस में होने वाली है और माधव की पहली बीवी और अरमान की मां के राज से भी सस्पेंस उठने वाला है। आज शो में अरमान माधव को घर लेने के लिए आएगा।
शिवानी के राज से उठा पर्दा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अभीरा को पता चलता है कि जिस घर में वो माधव के साथ रह रही है, वो किसी शिवानी का है। अब अभीरा को शक है कि शिवानी का माधव से कुछ तो रिश्ता है।तभी अरमान भी अभीरा से मिलने के लिए पहुंच जाता है और घर के बाहर सावन का पहला झूला लगा देता है। अरमान मन ही मन चाहता है कि अभीरा झूले पर झूले।हालांकि अभीरा को नहीं पता है कि अरमान ने खुद उसके लिए झूला लगाया है। वहीं पोद्दार हाउस में सावन के त्योहार की तैयारी हो रही हैं और दादीसा ने पूरे शहर को न्योता दिया है।
दादीसा का कहना है कि लोग हमारे परिवार को लेकर बाते बनाएंगे और हम त्योहार मनाएंगे। दूसरी तरफ विद्या बहुत परेशान है क्योंकि अतीत की यादें फिर से उसे परेशान करने लगी हैं क्योंकि माधव अपनी पहली पत्नी शिवानी के घर में रह रहा है। विद्या रोती है और कहती है कि वो कितने अरमानों के साथ इस घर में आई थी लेकिन उसके साथ धोखा हुआ। अरमान अपनी मां को समझाने की कोशिश करता है कि पापा उसकी वजह से घर छोड़कर गए हैं लेकिन विद्या का कहना है कि माधव ने शादी की पहली रात ही उसे छोड़ दिया था और कहा था कि वो कभी उसे वो प्यार नहीं दे पाएगा, जो वो अपनी पहली बीवी से करता है।
सावन का त्योहार हो रहा सेलिब्रेट
वहीं पोद्दार परिवार में सावन का त्योहार सेलिब्रेट हो रहा है और मनीषा, काजल और बच्चे मिलकर डांस करते हैं। अरमान भी अभीरा को खुद के पास महसूस करता है और उसके साथ झूला झूलता है लेकिन वो सिर्फ सपना है। अरमान सबके सामने ही अजीब हरकत करता है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा घर का सारा कबाड़ा बाहर कर देती है,ये कहकर की ये सब पुराना हो गया है.,,.लेकिन माधव इसका विरोध करता है लेकिन अभीरा नहीं मानती। जिसके बाद माधव बताता है कि ये घर अरमान की मां का है। आने वाले एपिसोड में दादीसा और अभीरा का नया फेसऑफ होने वाला है। दोनों ही एक दूसरे को चैलेंज देती है। दादीसा का मानना है कि अभीरा का करियर नहीं चलेगा। जबकि अभीरा का कहना है कि वो पोद्दार फर्म की नींव हिला देगी।