News Room Post

उत्तर प्रदेश : बांदा में चिकित्सक सहित 10 लोग संक्रमित, राज्य में संख्या बढ़कर हुई 17

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बांदा में मंगलवार को एक चिकित्सक सहित 10 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इनमें अबतक तीन ठीक हो चुके हैं।

बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया, “मंगलवार सुबह 80 लोगों के नमूनों की आई जांच रिपोर्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तिंदवारी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. रूपेश त्रिपाठी (35) सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें तीन चित्रकूट जिले के शिवरामपुर कस्बे के निवासी हैं, बाकी बांदा जिले से हैं।”


डॉ. यादव ने बताया, “संक्रमित चिकित्सक का बांदा शहर के कालूकुआं मुहल्ले में निवास है, जबकि एक 40 वर्षीय संक्रमित महिला कालिंजर की रहने वाली है। तीन मरीज नरैनी कस्बे के एक ही परिवार के सदस्य हैं और दो बिसंडा के हैं।”


उन्होंने बताया कि संक्रमित सभी मरीजों का मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है और वे कितने लोगों के संपर्क में आए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले जिले में कोरोना संक्रमित सात मरीज मिल चुके हैं, जिनमें ठीक होने पर तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। नए मरीजों को लेकर इलाजरत मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है।

Exit mobile version