News Room Post

यूपी के इस जिले में क्वारंटीन के बाद 15 जमाती गिरफ्तार, 12 बांग्लादेश के नागरिक

Tablighis

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना की बीमारी को फैvलाने के लिए दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। इतना ही नहीं राज्यों की सरकारें कोरोना के तेजी से फैलने के लिए जमातियों को जिम्मेदार ठहराती रही हैं। जमात में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश पहुंचे जमातियों की तलाश कर उन्हें क्वारंटीन किया गया था। अब क्वारंटीन की अवधि पूरी होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने 15 जमातियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए जमातियों में 12 विदेशी शामिल हैं। पुलिस ने एक माह पूर्व इनके खिलाफ वीजा उल्लघंन और महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बताया जाता है कि यह सभी जमाती बिना पुलिस और एलआईयू को सूचना दिए शामली में रह रहे थे।

पुलिस के अनुसार 12 विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा लेकर शामली पहुंचे थे, लेकिन धर्म का प्रचार कर रहे थे। जबकि 3 लोग असम के रहने वाले थे। पूरा मामला जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 15 लोगो की जमात भैसानी इस्लामपुर गांव की मक्का मस्जिद में बाहर से आकर रुकी थी। इनमें 12 बांग्लादेशी थे, जो टूरिस्ट वीजा लेकर शामली पहुंचे थे।

शामली पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व इन सभी के खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सभी जमातियों को मदरसे से पकड़कर क्वारनटीन किया गया गया था। इनमें से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे, जिनके पूरी तरह ठीक होने और क्वारनटीन की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version