News Room Post

Viral Letter: ‘बहुत महंगाई है, मेरी मैगी के भी…’, 1st क्लास की बच्ची ने पीएम को लिखी चिट्ठी, पूछा ऐसा सवाल जानकर आपको भी आ जाएगा मासूम पर प्यार

नई दिल्ली। देश में बढ़ती मंहगाई एक ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर रहता है। आलम ये है कि खाने-पीने से लेकर दवाईयों और पढ़ने-लिखने की चीजें भी काफी महंगी हो चुकी है। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम नागरिक की हालत खस्ता हो चुकी है। न सिर्फ बड़े बल्कि अब बच्चों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पेंसिल-रबर की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी से एक बच्ची इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी इस परेशानी को देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की ठान ली। बच्ची ने बकायदा इसके लिए एक लेटर लिखा जिसमें उसने अपनी सारी परेशानी लिखकर बताई है।

बता दें, पीएम को लिखी चिट्ठी में बच्ची ने लिखा है, ‘मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।’

काफी वायरल हो रहा है लेटर

बच्ची का लिखा अब ये पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पीएम मोदी को पत्र लिखने वाली बच्ची के पिता विशाल दुबे, जो वकील हैं उन्होंने कहा कि ये मेरी बेटी के मन की बात है। बच्ची हाल ही में उस वक्त नाराज हो गई थी जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर उसे डांट लगाई थी।

बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं- SDM अशोक कुमार

इस मामले पर छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि इस छोटी बच्ची के लेटर के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे।”

Exit mobile version