News Room Post

LOC पर बेवजह फायरिंग पाकिस्तान को पड़ा महंगा, भारतीय सैनिकों ने ढेर कर दिए दो पाकिस्तानी सैनिक

Indian Army

नई दिल्ली। कोरोना काल में भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इतना ही नहीं एलओसी पर पाकिस्तान की हरकत अब उसी को भारी पड़ने लगी है। इसी कड़ी में भारतीय सेना (Indian) को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया है।

दरअसल नौशेरा सेक्टर (Naushera sector) के सामने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले 10 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर रातभर फायरिंग की थी। फायरिंग का केंद्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ सेक्टर था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए थे। उसके तीन सैनिक घायल भी हुए थे।

बता दें कि साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के आज 50 साल पूरे हो गए हैं। 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी।

Exit mobile version