News Room Post

छह महीने में 2027 बार सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान ने बनाया गुनाहों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। पाकिस्तान सीजफायर वायलेशन का नया रिकॉर्ड बनाने पर उतारू है। इस साल की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान 2027 बार सीजफायर वायलेशन कर चुका है। इसके जवाब में भारतीय सेना भी आतंकियों को ढेर करने का शतक बना चुकी है। भारतीय सेना ने अब तक इस साल में 100 आतंकियो को एनकाउंटर में ढेर किया है। भारतीय सेना उसी अंदाज में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने पिछले साल सीजफायर वायलेशन का 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पाकिस्तान ने पिछले साल 3168 बार फ़ायरिंग की थी।

इस साल पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने की कगार पर है। शुरुआती 6 महीने में ही पाकिस्तान अब तक 2027 बार सीजफायर तोड़ चुका है। ये वायलेशन लगातार जारी है। पाकिस्तानी सेना ने इस महीने महज़ 10 दिन में ही 114 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

पिछले साल के शुरुआती पांच महीने में पाकिस्तान ने 1140 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था जबकि इस साल शुरूआती पांच महीनों में ही पाकिस्तान 1913 बार सीजफायर तोड़ चुका है। इस बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट के जरिये आतंकियों की कमर तोड़ दी है।

घाटी में सभी तंजीमो के लगभग सारे बडे कमॉडरों को ढेर किया जा चुका है। सेना ने पिछले साल कुल 158 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। साल 2018 में सेना ने 254 आतंकियों का एनकाउंटर किया था।

Exit mobile version