News Room Post

Opposition Meeting Mumbai: ’28 दल, 63 नेता’, मुंबई में विपक्ष के INDIA गठबंधन की बैठक में गुंजे ये 5 मुद्दे, जानिए क्या हुई चर्चा 

नई दिल्ली। आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कमजोर कर उसे सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष एक साथ आया है। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 28 दलों ने मिलकर गठबंधन किया है जिसे I.N.D.I.A नाम दिया गया है। विपक्ष की तरफ से जब इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया था तब इसपर काफी बवाल भी हुआ था। अब तक इस I.N.D.I.A. गठबंधन की दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक उसके अगले महीने 17 से 18 जुलाई को बेंगलुरु में देखने को मिली थी। बीते दिन गुरुवार 31 अगस्त को इस I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक हुई।

गुरुवार को हुई I.N.D.I.A की तीसरी बैठक

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हुई इस बैठक (Opposition Meeting Mumbai) में कई मुद्दों पर चर्चा में हुई। हालांकि पांच मुद्दे ऐसे रहे जिनमें सभी का खास ध्यान रहा।

मीटिंग में इन 5 मुद्दों पर हुई चर्चा


यहां आपको बता दें कि विपक्ष के इस INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक कल 31 अगस्त से शुरु हुई जो कि आज 1 सितंबर तक रहेगी। अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में किन मुद्दों पर गौर किया जाएगा।

Exit mobile version