newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting Mumbai: ’28 दल, 63 नेता’, मुंबई में विपक्ष के INDIA गठबंधन की बैठक में गुंजे ये 5 मुद्दे, जानिए क्या हुई चर्चा 

Opposition Meeting Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हुई इस बैठक (Opposition Meeting Mumbai) में कई मुद्दों पर चर्चा में हुई। हालांकि पांच मुद्दे ऐसे रहे जिनमें सभी का खास ध्यान रहा।

नई दिल्ली। आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कमजोर कर उसे सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष एक साथ आया है। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 28 दलों ने मिलकर गठबंधन किया है जिसे I.N.D.I.A नाम दिया गया है। विपक्ष की तरफ से जब इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया था तब इसपर काफी बवाल भी हुआ था। अब तक इस I.N.D.I.A. गठबंधन की दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक उसके अगले महीने 17 से 18 जुलाई को बेंगलुरु में देखने को मिली थी। बीते दिन गुरुवार 31 अगस्त को इस I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक हुई।

गुरुवार को हुई I.N.D.I.A की तीसरी बैठक

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हुई इस बैठक (Opposition Meeting Mumbai) में कई मुद्दों पर चर्चा में हुई। हालांकि पांच मुद्दे ऐसे रहे जिनमें सभी का खास ध्यान रहा।

मीटिंग में इन 5 मुद्दों पर हुई चर्चा

  • मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी दल की इस तीसरी बैठक में भारतीय जनता पार्टी ही चर्चा का विषय रही। बैठक में भाजपा के एक्शन मोड पर बात हुई की पार्टी जल्दबाजी में है और चुनाव का ऐलान कर सकती है।
  • इसके आगे बैठक में राजनीतिक दलों के भविष्य को कैसे बनाया जाए इसपर चर्चा हुई ताकी भाजपा को आगे भी टक्कर दी जा सके।
  • INDIA गठबंधन की बैठक में जारी सीट बंटवारे को विवाद खत्म हो और इसके लिए समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने पर बात हुई।
  • INDIA गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी कैसे बाधा डाल सकती है और इससे कैसे बचा जाए इसे लेकर भी चर्चा हुई।
  • आखिरी 5वां मुद्दा जो विपक्ष की इस बैठक में गूंजा वो था प्रधानमंत्री का चेहरा, बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तरफ से ये साफ कहा गया है कि हमें पीएम पद के लिए चेहरा घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।


यहां आपको बता दें कि विपक्ष के इस INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक कल 31 अगस्त से शुरु हुई जो कि आज 1 सितंबर तक रहेगी। अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में किन मुद्दों पर गौर किया जाएगा।