News Room Post

UP: बारिश ने मचाया गदर, बीते 24 घंटे में 34 लोगों की गई जान, सीएम योगी ने की आर्थिक मदद की घोषणा

cm yogi

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश अपना रौद्र रूप दिख रही है। आलम ये है कि पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं मैदानी इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। वहीं लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों में बाढ़ की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश ने यूपी के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जगहों पर बारिश की वजह से अबतक 34 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोग अपनी जान गवां चुके है। पानी में डूबने से 12 और अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

खबरों के मुताबिक, रायबरेली में 5, मैनपुरी और बरेली में 4, बागपत इटावा, उन्नाव, आगरा में एक-एक लोगों की मौत हुई है। वहीं जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, गाजीपुर में 2-2 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक राशि देने के निर्देश भी दिए है।

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा, ”बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में विलंब न हो। प्रभावित परिवारों को हर आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।”

Exit mobile version