News Room Post

सहारनपुर में 24 घंटे में मिले इतने ज्यादा जमात से जुड़े कोरोना संक्रमित, आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इस बीच यूपी के सहारनपुर में पिछले 24 घंटों में 39 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं।

असम और मेघालय के रहने वाले इन जमातियों को देवबंद की विभिन्न मस्जिदों में ठहराया गया था। अबतक जिले में कोरोना वायरस के कुल 127 केस सामने आए हैं, जिनमें 126 लोग जमात से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज और उसके अमीर मौलाना साद सुर्खियों में हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब तक 1507 हो चुकी है, जिसमें से 21 लोगों की मौत हो चुका है। कुल 187 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

इस बीच यूपी सरकार ने तबलीगी जमातियों के लिए प्रदेश में 134 अस्थाई जेलो का इंतजाम किया है। अब तक प्रदेश भर में 200 तब्लीगी और विदेशी जमाती जेलों में रखे गए हैं। इन सभी को लॉकडाउन और वीजा नियमों के उल्लंघन पर दोषी पाये जाने के बाद जेल भेजा गया है।

Exit mobile version