News Room Post

दरभंगा : NRC के लिए सर्वे करने के शक में 17 लोगों की टीम को बनाया बंधक

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में माहौल ऐसा बना हुआ है कि विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग में तो डेढ़ महीने से महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में बिहार से खबर आई है कि एक सर्वे एजेंसी के 17 लोगों की टीम को बंधक बना लिया गया।

आपको बता दें कि बंधक बनाने वाले लोगों को शक था कि ये लोग NRC के लिए सर्वे करने आए हैं। दरअसल जिन लोगों को बंधक बनाया गया वो लखनऊ की किसी रिसर्च एजेंसी से आए थे, लेकिन NRC का विरोध कर रहे लोगों ने इन्हें NRC का सर्वे करने वाला समझा और बंधक बना लिया। एसएसपी दरभंगा बाबू राम ने बताया है कि इस मामले में लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

आपको बता दें कि CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर पीएम मोदी और उनके कई मंत्रियों तमाम मंच से इसको लेकर लोगों के भ्रम को दूर करने की कोशिश की है लेकिन दिल्ली के शाहीन बाग में लोग अपना प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए।

Exit mobile version