News Room Post

Maharashtra Floor Test: विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव को बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ा साथ, शिंदे गुट में हुआ शामिल

uddhav thakre

नई दिल्ली। बीते दिनों ही महाराष्ट्र की सत्ता में फेरबदल देखने को मिला है। शिवसेना के ही बागियों ने राज्य के पूरे सियासी घटनाक्रम को पलटकर रख दिया। इसी के साथ ही ये भी साफ हो गया है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अपनी पार्टी में किस तरह की पकड़ है। ठाकरे को उनके अपनों ने ही ऐसी चोट दी कि वो सत्ता की कुर्सी को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए। यहां तक की पार्टी की साख पर जो असर पड़ा वो अलग है। ठाकरे के ही करीबी शिंदे ने जो चाल चली उसमें फंसे ठाकरे पर अब पार्टी की बची कुची साख को सुरक्षित रखने में जुटे हैं।

पहले राज्य के मुख्यमंत्री की गद्दी पाने में कामयाब हो चुकी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार को बीते दिन भी जीत हासिल हुई थी। बीते दिन रविवार को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होना था। पिछले साल कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अध्यक्ष पद खाली था। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल इसके कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं। रविवार को हुए इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से स्पीकर पद के लिए राहुल नार्वेकर को प्रत्याशी बनाया गया था। इस चुनाव में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बड़ा झटका लगा और शिंदे गुट को जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को स्पीकर चुन लिया गया।

वहीं, अब एक और झटका उद्धव ठाकरे गुट को लगा है। बता दें, आज महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की तरफ से विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग भी होगी। शिंदे सरकार को इसमें बहुमत हासिल करना है लेकिन आज होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव की शिवसेना को एक और बड़ा झटका देते हुए शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर ने शिंदे गुट में शामिल होने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि संतोष बांगर का शिंदे गुट में शामिल होना ठाकरे गुट के लिए क्या संकट लाता है।

Exit mobile version