News Room Post

Budget: बजट में आम आदमी में मिलेगा तोहफा!, सत्र से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- ‘मिडिल क्लास से हूं, इसलिए…’

Budget

नई दिल्ली। 2023-24 के लिए बजट पेश होने के लिए तैयार है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी। लोकसभा और राज्यसभा में नई राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण के बाद इस बजट सत्र को शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू का देश के सर्वोच्च पद पर यानी राष्ट्रपति पद पर विराजमान होने के बाद ये पहला भाषण होगा। इसके बाद ही बजट सत्र (Budget) की शुरुआत होगी जो कि 6 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र को लेकर आम से खास सभी लोगों के मन में सवाल हैं।

पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को इस बजट सत्र में क्या राहत मिलेगी इसे लेकर तो जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन इस बजट सत्र के पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी बात कही है जिसे लेकर माना जा रहा है कि ये बजट सत्र आम आदमी के लिए राहत वाला रहेगा।

बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को आरएसएस (RSS) के मुखपत्र पांचजन्य द्वारा आयोजित एक समारोह में पहुंची थी। यहां उन्होंने कहा कि वो खुद मध्यम वर्ग से आती हैं ऐसे में मध्यम वर्ग के लोगों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है ये वो भलि-भांति समझती हैं। इसके आगे वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी इस वर्ग के लोगों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।

फिलहाल सरकार की तरफ से कोई नया कर नहीं लगाया गया है साथ ही 5 लाख तक की आय भी कर मुक्त है। अब वित्त मंत्री के इस बयान के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अगले महीने फरवरी में पेश होने जा रहा बजट सत्र (Budget 2023) आम लोगों के लिए राहत भरा रह सकता है…

Exit mobile version