News Room Post

Ayodhya Ram Mandir: मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक रामलला की मूर्ति का कराया गया भ्रमण, सामने आई Photos

नई दिल्ली। रामभक्तों का बरसों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। लेकिन उससे पहले राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ना सिर्फ देश में ही बल्कि विदेश में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ लेटेस्ट  फोटो सामने आई है। जिसमें भव्य राम मंदिर परिसर में भगवान रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की जिस मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। फिलहाल वो अभी अयोध्या नहीं पहुंची।  बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले 6 दिन का अनुष्ठान किया जा रहा हैं, जिसका बुधवार को दूसरा दिन है। आज सरयू तट पर ‘कलश पूजन’ भी किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि भगवान रामलला की असली मूर्ति का वजन ज्यादा होने के चलते प्रतीकात्मक मूर्ति के साथ भ्रमण करवाया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि चांदी की मूर्ति को डोली में रखकर राम मंदिर परिसर में रामलला की मूर्ति का भ्रमण करवाया गया। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रभु श्रीराम की मूर्ति को अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया।

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई वीवीआई मेहमान पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में ना सिर्फ राजनेता आएंगे, बल्कि बॉलीवुड, खेल और तमाम उद्योगपति भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7 हजार से ज्यादा लोग आ सकते है। लेकिन 22 जनवरी को सभी लोगों को गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल खास मेहमान ही गर्भ गृह में जा पाएंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग के मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।

Exit mobile version