News Room Post

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि उनकी पार्टी साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) लड़ेगी। ये जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। इस दौरान उन्होंने यूपी की राजनीति और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती हैं, तो यूपी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। इस दौरान दिल्ली के सीएम ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट और अन्य मसलों को लेकर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के​ लिए कुछ नहीं किया। आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं। आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है और वो केवल आम आदमी पार्टी के पास है:

दिल्ली के सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और उन्होंने उनसे अपील की है कि यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के लोग पुरानी राजनीति से परेशान हो गई है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी की जनता के साथ खड़ी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। दिल्ली में काम करके भी दिखाया है तो ऐसे में यूपी की जनता को ये लाभ क्यों ना मिले। दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है, मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और यूपी के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता।

यहां सुने उन्होंने क्या कहा

Exit mobile version