नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन की बात न बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने की घोषणा की है। इसी क्रम में आप ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी की। इस लिस्ट में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए प्रोफेसर छतर पाल सिंह का है। छतर पाल कल ही पार्टी में शामिल हुए हैं और आज उनको बरवाला से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया।
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/EFrELVxhhb
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2024
दूसरी लिस्ट में छतर पाल के अलावा आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को टिकट दी है। इससे पहले कल ही आम आदमी पार्टी ने 20 कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में 11 उन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी जिन पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी थी। इसी बात से यह फाइनल हो गया था कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा।
#WATCH | Haryana elections | Delhi: AAP Haryana chief Sushil Gupta says, "BJP is out of the field. In this election, I think the direct contest is between Congress and Aam Aadmi Party (AAP) because there is no existence of other parties in Haryana. People of Haryana have decided… pic.twitter.com/ZvwtQimEHy
— ANI (@ANI) September 10, 2024
वहीं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी 90 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी। 29 सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हो चुकी है। एक-एक सीट के लिए कई दावेदार मैदान में हैं इसलिए पार्टी सोच विचार कर बेहतर उम्मीदवार को चुन रही है। वहीं चुनाव में किन दलों से टक्कर के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है क्योंकि हरियाणा में अन्य पार्टियों का कोई अस्तित्व नहीं बचा है। हरियाणा की जनता ने बदलाव के लिए अपना मन बना लिया है।