News Room Post

Son Of Don In Dock: मुश्किल में डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास, कोर्ट ने कहा- गिरफ्तार कर करो पेश

don mukhtar ansari and abbas ansari

लखनऊ। बांदा जेल में कैद डॉन मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़ा करने के मामले में फंस गया है। अब्बास पर पुलिस ने एक लाइसेंस पर कई शस्त्र खरीदने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस अब्बास को तलाशने में नाकाम रही है। नतीजे में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया है। विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीष श्रीवास्तव ने लखनऊ के महानगर थाने की पुलिस को आदेश दिया है कि वो आरोपी अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करे। अगर अब्बास को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती, तो उसे भगोड़ा करार देकर घर की कुर्की भी की जा सकती है।

कोर्ट में महानगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि अब्बास के खिलाफ जारी जमानती वॉरंट को तामील कराने के लिए उसे सभी संभावित जगहों पर तलाशा गया। इन जगहों पर न अब्बास मिला और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य पाया गया। इस वजह से घर पर नोटिस को चस्पा किया गया है। इंस्पेक्टर ने कोर्ट से गुजारिश की कि अब्बास के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जाए। इसे कोर्ट ने मान लिया। पुलिस ने अब्बास पर 12 अक्टूबर 2019 को केस दर्ज किया था कि उसने मेट्रो सिटी में रहते वक्त 2012 में डबल बैरल गन के लिए लाइसेंस लिया। फिर इस लाइसेंस को दिल्ली के पते पर ट्रांसफर कराया और एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदे।

पुलिस का कहना है कि अब्बास ने खुद को प्रख्यात निशानेबाज बताकर ये सारा फर्जीवाड़ा किया। उसने दिल्ली के पते पर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर कराने की जानकारी या मंजूरी भी लखनऊ पुलिस से नहीं ली। बता दें कि अब्बास के डॉन पिता मुख्तार अंसारी पर भी तमाम केस यूपी पुलिस ने लगा रखे हैं। इन केस के सिलसिले में काफी मशक्कत के बाद पंजाब की जेल से उसे यूपी की जेल लाने में योगी सरकार सफल हुई थी। इसके लिए बाकायदा यूपी और पंजाब सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चला था। अब अब्बास भी अगर जेल गया, तो अंसारी परिवार के लिए मुश्किलों में और इजाफा होगा।

Exit mobile version